कुंभ राशि वालों को क्या करना चाहिए | Kumbh Rashi Walon Ko Kya Karna Chahie

कुंभ राशि वायु तत्व से बनी हुई राशि है। इस राशि के जातक काफी होशियार और बुद्धिमान होते हैं और इनको ऐसे ही कार्य पसंद आते हैं जिसमें इनकी बौद्धिक क्षमता का उपयोग हो।

कुंभ राशि वाले ऐसे कार्यों के प्रति कभी आकर्षित नहीं होंगे जिसमें उनको किसी दूसरों के आदेशानुसार चलना पड़े। इनको कुछ ऐसा कार्य चाहिए जहां इनको अपनी बुद्धि का उपयोग करके कुछ नया खोज करने का मौका मिले।

इन्हेें लोगों के साथ जुड़ना पसंद होता है और ऐसा कार्य करना जो समाज को आगे बढ़ाने में मदद करे। ये परोपकारी भी होते हैं। 

आज मैं आपको ऐसे कार्यक्षेत्र बताऊंगा जिसमें कुंभ राशि वाले बेहतरीन तरीके से शामिल हो सकते हैं और बेहतरीन उत्पादन कर सकते हैं।

कुंभ राशि वालों को क्या करना चाहिए? (Best Career Options For Aquarius)

कुंभ राशि वाले व्यक्ति बुद्धिमान, रचनात्मक और उद्यमशील होते हैं। इन्हें ऐसे ही काम करने चाहिए जिसमें इन्हें अपनी बुद्धिमानी और रचनात्मकता दिखानी हो। 

kumbh rashi career

इस राशि के जातक ऐसे कार्य करने के लिए कुछ शब्द नहीं होते जहां एक नियमित दिनचर्या का पालन करना पड़ेगा। जहां इनको कार्य करने के लिए एक निश्चित समय पर आना जाना होगा। 

दोस्तों आज कल की दुनिया विज्ञान की दुनिया है जहां ज्यादा तर कार्य विज्ञान की मदद से हो जाता है। इनको विज्ञान से संबंधित कार्य आकर्षित करते हैं। कुंभ राशि वाले नीचे दिए गए कार्यों को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।

1. अनुसंधान और विकास (Research And Development)

कुंभ राशि के जातकों की रुचि अनुसंधान के क्षेत्रों में होती है। इन्हें नई चीजों की खोज करने में बहुत आनंद आता है क्योंकि वे इसमें अपनी रचनात्मक क्षमताओं का उपयोग कर पाते हैं।

2. कस्टम और एक्साइज अधिकारी (Custom And Excise Inspector)

काल पुरुष की कुंडली में कुंभ राशि ग्यारहवें भाव को दर्शाती है जो धन का भाव होता है। यानी इस राशि में जन्मे जातक धन से संबंधित कार्य कर सकते हैं। अगर यह इनकम टैक्स या कस्टम अधिकारी बनते हैं तो यह इनके रूचि के अनुसार काफी उत्तम कार्य होता है।

3. शिक्षक (Teacher)

कुंभ राशि के जातकों को ज्ञान बांटना पसंद होता है। अगर यह शिक्षक बनते हैं तो यह बेहतरीन तरीके से बच्चों तक अपना अर्जित ज्ञान पहुंचा सकते हैं। ये बच्चों की समझ को परखते हैं और फिर उन्हें पढ़ाते हैं।

4. कलाकार (Artist)

कुंभ राशि के जातकों को कलाओं से अति लगाव होता है। यह बच्चे कलाकार हो सकते हैं। कलात्मक चीजों में यह अपने बौद्धिक कौशल और रचनात्मकता का प्रयोग करके यह एक बेहतर प्रस्तुति देते हैं।

5. एयर फोर्स (Air Force)

कुंभ राशि वायु तत्व की राशि है जिस कारण इस राशि के जातकों को हवाएं अति प्रिय होती हैं। इन्हें खुली हवा में रहना और कार्य करना पसंद होता है और ये देश और समाज के लिए भी कुछ करना चाहते हैं इसलिए ये एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा कर सकते हैं।

6. डिटेक्टिव (Detective)

कुंभ राशि के लोग खुफिया होते हैं। अगर आपने हमसे कोई बात कह दी तो यह उसे अपने अंदर दबा लेते हैं और अपना भेष बदलकर दूसरे रूप में कार्य कर सकते हैं। इन्हीं सब कारणों से इन्हें डिटेक्टिव बनने की भी सलाह दी जाती है।

7. सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker)

कुंभ राशि के लोग परोपकारी होते हैं और यह समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं इसलिए एक बेहतरीन सामाजिक कार्यकर्ता हो सकते हैं। अपने बौद्धिक कौशल का उपयोग करके समाज में प्रगति करा सकते हैं।

8. लोहा एवं स्टील (Iron And Steel Industries)

कुंभ राशि का अधिपति शनि ग्रह होता है। सनी लोहा और स्टील का कारक ग्रह है। अगर इस राशि के जातक इन कंपनियों में काम करें या स्वयं इनका व्यापार करें तो इन्हें अनेक प्रकार से लाभ हो सकता है और ये तरक्की कर सकते हैं।

9. सलाहकार (Counselor)

आज के समय में ज्यादातर व्यक्तियों को एक सलाहकार की जरूरत होती है जो उन्हें उनके जीवन की समस्याओं से छुटकारा दिला सके। कुंभ राशि वाले एक बेहतरीन सलाहकार हो सकते हैं। इनका बौद्धिक स्तर समस्याओं का जल्दी से हल निकाल लेता है और ये लोगों की मदद भी करना चाहते हैं जिस कारण अगर यह लोगों को परामर्श दें तो इनके लिए यह बेहतरीन कार्य हो सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप की कुंभ राशि है तो आप हमारे द्वारा बताए गए नौ कार्यों में से कोई भी कार्य कर सकते हैं। इन कार्यों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी।