घर में मिर्च का पेड़ शुभ या अशुभ (पूरी जानकारी)

मिर्च का उपयोग हम नित्य प्रतिदिन अपने भोजन में करते हैं। इसके कई लाभ भी होते हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को चुस्त रखने में मददगार हैं।

ज्यादातर व्यक्ति तीखा खाने के शौकीन होते हैं लेकिन आप अपने भोजन में खरीदी मिर्च का उपयोग करते हैं। जिस से बेहतर है कि आप अपने घर में ही मिर्ची का पेड़ लगाएं। लेकिन अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या घर में मिर्ची का पेड़ शुभ होता है।

आज मैं आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बताऊंगा कि घर में मिर्ची का पेड़ शुभ होता है या अशुभ इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

घर में मिर्च का पेड़ शुभ या अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिर्च का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। आप इसे अपने घर के बाहर लगा सकते हैं। घर के भीतर मिर्च का पेड़ लगाने से क्लेश और धन हानि हो सकती है।

कई बार लोग एक गमले में मिर्च का पेड़ लगाकर उसे अपने घर के अंदर रख देते हैं। ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता। भले ही आप मिर्च के पेड़ के गमले में लगाएं लेकिन उस गमले को आप को खुली जगह में घर के बाहर लगाना चाहिए।

mirch ka ped

मिर्च का पेड़ घर में होने से घर में तनावपूर्ण स्थितियों प्रकट हो सकते हैं। भाई-भाई में लड़ाई झगड़े होने की संभावनाएं करने लगती हैं इसलिए मिर्च के पेड़ को घर से बाहर लगाना चाहिए।

वास्तु के अनुसार मिर्च का पेड़ घर के आसपास लगाने से घर में बीमारियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं। इस पेड़ में कुछ ऐसे रसायन उपलब्ध होते हैं जो घर में प्रवेश करने वाले कीटाणुओं को मार देते हैं।

मिर्च का पेड़ घर के किस दिशा में लगाएं?

मिर्च के पेड़ को हमेशा किचन की दिशा में लगाना चाहिए किचन की दिशा आग्नेय कोण होती है जिस कारण हमें मिर्च को आग्नेय कोण में लगाना चाहिए। अगर आप गमले में मिर्च के पेड़ को लगाते हैं तो आपको यह गमला घर के किचन से थोड़ी दूरी पर रखना चाहिए।

कैसे लगाएं मिर्च का पेड़?

अगर आपके पास मिर्च का पेड़ लगाने के लिए जमीन जगह उपलब्ध नहीं है तो आप इसे गमले में भी लगा सकते हैं। अगर आप गांव में रहते हैं या फिर आपके घर के बाहर जगह है तो आप मिर्च का पेड़ जमीन में ही लगाएं।

मिर्च का पेड़ लगाने के लिए आपको पहले जमीन में 2 से 3 इंच का गड्ढा करना चाहिए। उसके बाद उसमें मिर्च की बीज डालकर मिट्टी से ढक दीजिए। ऐसा करने से आपको बेहतरीन मिर्च का पौधा प्राप्त होगा।

मिर्च के पौधे की सिंचाई के समय आपको ध्यान रखना चाहिए किस में ज्यादा पानी ना डालें। अगर आप इसको ज्यादा पानी देते हैं तो यह पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है।