ईशान कोण में शौचालय के उपाय (पूरी जानकारी)

वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण घर का सबसे श्रेष्ठ स्थान है. यह गुरुओं का स्थान है और इस दिशा को शिव की दिशा कहा जाता है. इसी कोण में भगवान ब्रह्मा और विष्णु भी निवास करते हैं.

ईशान कोण पूजा घर बनाने के लिए सबसे उच्चतम दिशा है क्योंकि इस दिशा में देवी देवता निवास करते हैं. अब अगर आप इतने श्रेष्ठ स्थान पर शौचालय बना देंगे तो यह बहुत बड़ा वास्तु दोष होगा और उस दिशा से जुड़े जो भी शुभ फल मिलने होते हैं वह सब खत्म हो जाएंगे और बुरे परिणाम देने लगेंगे.

तो आईए जान लेते हैं ईशान कोण में शौचालय होने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं और उसके बाद जानेंगे कि ईशान कोण में शौचालय के उपाय क्या है.

ईशान कोण में शौचालय या बाथरूम

कहा जाता है कि ईशान कोण को हमेशा खुला रहने देना चाहिए. अगर हम इस स्थान पर मंदिर बनाते हैं तो हमें वहां पर दरवाजा नहीं लगाना चाहिए.

ईशान कोण में शौचालय के उपाय
ईशान कोण में शौचालय के उपाय

लेकिन अगर आपने उस शुभ स्थान पर बाथरूम बना दिया तो आपको उस कमरे को हरदम बंद रखना पड़ेगा. ऐसा करने से हमारे घर पर वास्तु का बहुत बड़ा दोष लगता है.

आपके घर में धीरे धीरे धन की कमी होने लगती है क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है. कुबेर उत्तर दिशा से ही घर में प्रवेश करते हैं. और अगर आपने ईशान में ही गंदगी का स्थान बना दिया तो यह बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाएगा. आपके घर में धन की सदैव कमी बनी रह सकती है.

इस दिशा में बाथरूम बनवाने से आपको ज्ञान अर्जित करने में भी हानि हो सकती है. क्योंकि ईशाम कोण के स्वामी होते हैं देव गुरु बृहस्पति जो ज्ञान के कारक हैं. तो अगर आपने इनके स्थान को गंदगी वाला स्थान बना दिया. तो फिर देवगुरु रूठ जाते हैं जिसके बुरे परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं.

ईशान कोण में शौचालय उपाय

अगर आपके घर के ईशान कोण में शौचालय है तो आप उसको वहां से हटा दीजिए और अगर आप तोड़ फोड़ नहीं करना चाहते तो आप नीचे दिए गए उपायों को करके अपने घर के वास्तु दोषों को कम कर सकते हैं.

  1. अगर आपके घर में दो बाथरूम है जिनमें से एक ईशान कोण में है तो आप उस बाथरूम को सिर्फ स्नान करने के लिए उपयोग में लाएं. ईशान कोण की दिशा में बने बाथरूम में शौच करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना गया या फिर आप ईशान कोण में बने बाथरूम को एकदम बंद करदें और उसका इस्तेमाल ना करें.
  2. ईशान कोण में बने शौचालय के रोशनदान के ऊपर एक कटोरी में फिटकिरी और नमक डालकर रख दें. वहां पर ऐसा करने से वो शौचालय की सारी नकारत्मक ऊर्जा को सोख लेता है. फिटकरी और नमक को हर हफ्ते बदलते रहना चाहिए.
  3. आपको शिव मंदिर में जाकर शिव के ऊपर अर्पित किए गए जल को एक बर्तन में इकट्ठा करके बाथरूम के बाहर से छिडकते रहना चाहिए. ऐसा करने से बाथरूम की जो भी नकारात्मक ऊर्जा है वो सभी नष्ट हो जाती है.

अगर आपको हमारे द्वारा दिया गया जवाब अच्छा और उपयोगी लगा हो तो हमें कमेंट करके बताना ना भूलें. और अगर आपकी जान पहचान में किसी के घर के ईशान कोण में मंदिर है तो उसके साथ यह आर्टिकल शेयर जरूर करें.

ये भी पढ़े :