ईशान कोण में सीढ़ियों का वास्तु दोष निवारण (पूरी जानकारी)

घर का निर्माण करते समय अक्सर लोग वास्तु शास्त्र का ध्यान नहीं देते जिससे कई वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं. जिसमें से एक बहुत बड़ा दोष होता है ईशान कोण में सीढ़ी का.

ईशान कोण में वास्तु पुरुष का सिर होता है. तो अगर हम वास्तु पुरुष के सिर पर सीढ़ी का भार डाल देंगे तो यह बहुत ही बुरे परिणाम देगा.

जिस किसी के भी घर के ईशान कोण में सीढ़ी है वे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इस आर्टिकल में मै आपको ईशान को में सीढ़ी होने के नुकसान और बिना सीढ़ी को हटाए ऐसा उपाय बताऊंगा जिससे आपके घर का वास्तु दोष बहुत कम हो सकता है.

ईशान कोण में सीढ़ियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक दिशा होती है ईशान कोण. इसलिए हमें कभी भी ईशान कोण में सीढ़ी नहीं बनवाना चाहिए.

ईशान कोण में सीढ़ियों का वास्तु दोष निवारण
ईशान कोण में सीढ़ियों का वास्तु दोष निवारण

घर में सबसे भारी स्थान सीढ़ी का होता है. तो अगर हमने ईशान कोण में सीढ़ी बनवा दी इसका अर्थ है कि हमने वास्तु पुरुष के सिर को दबा दिया क्योंकि वास्तु पुरुष का सिर ईशान कोण में ही रहता है. ऐसा करने से हमें इसके बहुत ही विपरीत परिणाम प्राप्त होते हैं.

जिस घर में ईशान कोण में सीढ़ी होती है उस घर के सदस्यों को बीमारियां सदैव घेरे रहती है. एक मर्ज का इलाज करा कर आते हैं और दूसरा मर्ज इलाज कराने के लिए उत्पन्न हो जाता है.

ईशान कोण में सीढ़ी होने से धन का नुकसान होता है. आपका संचित किया गया धन भी नष्ट हो सकता है और आपको समाज से अपयश प्राप्त होता है. आपके बने बनाए काम ही बिगड़ने लगते हैं.

ईशान कोण में सीढ़ी होना सबसे ज्यादा नुकसान घर के मालिक और घर के वंश पर पड़ता है. इस कोण में सीढ़ी होने से ना तो मालिक कि समृद्धि या यश बड़ता और ना ही उस कुल के वंशज में वृद्धि होती. घर के मालिक की मानसिक स्थिति कभी भी ठीक नहीं रहती. उनके में में उतार चढ़ाव बना रहता है.

तो अगर आपके घर के ईशान कोण में सीढ़ी है तो उसके तुरंत नीचे दिए गए उपाय करें. नहीं तो आप को ऊपर दी गई समस्याएं निरंतर बनी रहती है.

ईशान कोण में सीढ़ी के उपाय

दोस्तों ईशान कोण में सीढ़ी होना वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत बड़ा दोष है. इसको दूर करने का सबसे सरल उपाय यही है कि आप उस सीडी को वहां से तोड़कर कहीं और बनवा दें. पर अगर आप तोड़फोड़ नहीं कर सकते तो फिर नीचे दिए गए दो उपायों में से कोई भी एक उपाय करने से आपकी घर की सीढ़ी का वास्तु दोष कुछ हद तक घट सकता है.

  1. आप एक पीतल के कलश में बारिश का पानी इकट्ठा करके रख लीजिए. और किसी पंडित को बुलवाकर वास्तु के शुभ मुहूर्त पर उस पानी भरे कलश को अपने घर के ईशान कोण में गड्ढा करके डलवा दीजिए. ऐसा करने से आपके घर पर लगा सीढ़ी का वास्तु दोष कम हो सकता है.
  2. दो छोटे छोटे कछुए पीतल के खरीद कर अपने घर की पहली सीढ़ी के दोनों कोनों में ड्रिल करके डलवा दीजिए. और आपको कछुओं को डालने से पहले वास्तु पुरुष से निवेदन करना है कि आपसे ईशान कोण में सीढ़ी बनवा कर बहुत बड़ी भूल हो गई है और फिर आप दोनों कछुओं को अपने दोनों हाथों में लेकर उन से निवेदन करें कि वह आप की सीढ़ी का भार खुद उठा लें जिससे वास्तु पुरुष के सिर पर बहुत ज्यादा बोझ ना पड़े.

इन दोनों  उपायों को करने से आपके घर का कल्याण हो सकता है इसलिए इनको जरूर करें.

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमको कमेंट कर के जरूर बताएं. और अगर आपके किसी परिचित के घर के ईशान कोण में सीढ़ी है तो उससे यह आर्टिकल जरूर शेयर करें ताकि यह आर्टिकल उसके भी काम आ सके.

ये भी पढ़े :