बाएं पैर पर छिपकली चढ़ना शुभ है या अशुभ

छिपकली का चढ़ना या ऊपर गिरना ये अक्सर होता ही रहता है। ज्यादातर लोग छिपकली के चढ़ने के प्रभाव को जानने के उत्सुक होते हैं और में कहूंगा होना भी चाहिए क्योंकि इसके सिर्फ अच्छे ही नहीं बुरे प्रभाव भी होते हैं।

अगर छिपकली गिरने से आपके ऊपर बुरे प्रभाव हों या अशुभ हो तो मैं आपको उसका एक बेहतरीन उपाय बताऊंगा जिससे आप अशुभ परिणाम पाने से बच सकेंगे।

आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं की बाएं पैर पर छिपकली चढ़ना शुभ होता है या अशुभ इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ें।

बाएं पैर पर छिपकली चढ़ना शुभ है या अशुभ

बाएं पैर पर छिपकली गिरना अशुभ होता है। इसके परिणामस्वरूप आपको किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट हो सकता है। घर परिवार किसी प्रकार की कलह का सामना करना पड़ सकता है।

अगर बात करें दाएं पैर की तो ये आपको शुभ संकेत देता है। दाएं पैर पर छिपकली गिरने से आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप यात्रा करते हैं तो वह आपके लिए आरामदायक और लाभदायक रहेगी।

 बाएं पैर के घुटनों पर छिपकली का गिरना अशुभ संकेत देता है। अगर आप के बाएं पैर के घुटनों पर छिपकली गिर जाए तो हो सकता है कि आपके द्वारा लिया गया निर्णय गलत हो जाए इसलिए आपको सतर्कता बरतनी चाहिए साथ ही नीचे बताए गए उपाय को भी अवश्य करना चाहिए।

अगर किसी के दाएं पैर के घुटनों पर छिपकली गिर जाए तो उस व्यक्ति को यात्राओं से लाभ हो सकता है लेकिन अगर आप नियमित तौर पर यात्रा करते हैं तो आपको सतर्कता अवश्य बरतनी चाहिए।

छिपकली गिरने से अशुभ संकेत मिले तो करें यह उपाय

अगर आपके ऊपर छिपकली गिर जाती है और आपको ऐसा संकेत मिल रहा है कि यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है तो आपको थोड़ी सी काली तिल और उड़द को अपने उस अंग से उतारना चाहिए जिस अंग पर छिपकली गिरी है। उतारने के पश्चात काली तिल और उड़द को गाय को खिला दें और तब स्नान करें।

यह उपाय करने से आपको जो भी अशुभ संकेत मिले हैं वह अपना अशुभ परिणाम नहीं दे पाएगा जिससे आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा है तो आप इसे किसी ऐसे व्यक्ति तक अवश्य शेयर कर सकते हैं जिसे इसकी जरूरत हो।