शनि खराब होने के लक्षण (7 लक्षण)

हम सभी अपने जीवन में आ रहे कष्टों का कारण शनि देव को बना देते हैं क्योंकि हम उनसे बहुत डरते हैं। शायद आपको मालूम न हो लेकिन शनि एक ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति को राजा भी बना सकता है और रंक भी।

मेरे पास कई लोगों के सवाल आते हैं कि उनके पास अपनी कुंडली नहीं है तो वे लोग कैसे जाने की शनि देव उनके लिए बुरे परिणाम दे रहे हैं। 

आज मैं आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने वाला हूं जिनसे आप ये जान सकते हैं की कहीं आपके शनि बुरे परिणाम तो नहीं दे रहे और अगर आपको ये लक्षण दिखते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए उपाय अवश्य करें ताकि आपका जीवन सरल हो सके।

शनि खराब होने के लक्षण

अगर आपके जीवन में शनिदेव बुरा परिणाम दे रहे हैं तो निश्चित ही आपको नीचे बताए गए लक्षण अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अवश्य दिखेंगे। अगर ऐसा होता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए साथ ही साथ हमारे द्वारा बताए गए नीचे उपायों को भी अवश्य करना चाहिए।

1. आलस्पन बढ़ना

शनि एक ऐसा ग्रह है जो नियमित दिनचर्या और कार्य में फुर्ती के लिए जाना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में शनि खराब होता है, उनमें आलस्पन बढ़ जाता है। ऐसे व्यक्तियों की जीवन शैली पूरी तरह से अव्यवस्थित हो जाती है।

इनमे आलस्पन बढ़ने की वजह कोई भी कार्य करने में पूरा योगदान नहीं दे पाते है। इन में प्रतिभा की कमी नहीं होती लेकिन यह अपनी प्रतिभा का सही प्रकार से उपयोग नहीं कर पाते।

2. धैर्य में कमी

ऐसा माना जाता है की धैर्य मनुष्य की पूंजी के समान है, क्योंकि धैर्य के बिना जीवन में अनेक प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लोगों की कुंडली में शनि के खराब होने से धैर्य की कमी आ जाती है। ऐसे जातक ज्यादातर कोई भी निर्णय लेने में जल्दीबाजी करते हैं जो उन्हें उपयुक्त परिणाम तक नहीं ले जा पाता। ऐसे लोग कहीं बीच मझधार में ही फंस कर रह जाते हैं।

3. कर्ज में बढ़ोत्तरी होना

शनि गरीबी का कारक ग्रह माना जाता है। अगर आपका धन निरंकार घटता जा रहा है और साथ ही साथ आपको कर्ज बढ़ रहा है तो आपके उपर कहीं ना कहीं शनि ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

4. पाचन संबंधित समस्या

कई बार लोग थोड़ा सा भी कुछ खा लेते हैं तो उन्हें पाचन संबंधी समस्या हो जाती है यह भी एक बहुत बड़ा लक्षण है शनि के खराब होने का। ऐसी परिस्थिति में लोग अपने जीवन का सही प्रकार से आनंद नहीं उठा पाते।

5. बुरी आदतों में बढ़ावा

कुंडली में शनि खराब होने बुरी आदतें जैसे जुआं की लत, शराब की लत, और भी नशीले पदार्थों की लत लग सकती है। अगर आप किसी भी प्रकार की लत से परेशान हैं तो आप को समझना चाहिए कि कहीं ना कहीं शनिदेव आपके ऊपर प्रसन्न नहीं है।

अगर आपको अपने जीवन में बुरी आदतों से छुटकारा पाना है तो अवश्य ही आपको हमारे द्वारा बताए गए उपाय करने चाहिए इससे आपको बुरी आदतों से छुटकारा तो मिल ही जाएगा साथ ही साथ जीवन में आप बहुत वृद्धि करेंगे।

6. कर्म से मन भटकाना

शनि का खराब होना आपको आपके कर्म से भटका सकता है। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक काम को निरंतरता से नहीं कर पा रहे हैं या आपका किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगता तो कहीं ना कहीं आपको शनि के उपाय को करने की सख्त आवश्यकता है।

7. नीचे काम कर रहे व्यक्ति का बात ना सुनना

कई बार लोग ऐसी शिकायत करते हैं कि उनके नीचे काम करने वाले व्यक्ति भी उनकी बात नहीं सुनते या उनकी आदेश का पालन नहीं करते। दोस्तों मैं आपको बता दूं शनि कारक है हमारे नीचे काम करने वाले व्यक्तियों का या वे व्यक्ति जो हमारे अधीन है।

ऐसे में अगर वे लोग हमारी बात ना सुने तो इसका अर्थ है कहीं ना कहीं शनिदेव हमारे ऊपर प्रसन्न नहीं है इसलिए हमें नीचे दिए गए उपायों को करना चाहिए जिससे हमें हर प्रकार से इनका सहयोग प्राप्त हो।

कुंडली से कैसे जाने कि शनि पीड़ित या खराब है?

अगर आपकी कुंडली में शनि मेष कर्क वृश्चिक या सिंह राशि में हो तो उसे कमजोर कहा जा सकता है क्योंकि ये वह राशियां हैं जो शनि की परम शत्रु है। शनि अगर इन राशियों में रहता है तो वह अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता जिस कारण उसके खराब परिणाम देखने को मिलते हैं।

sani saturn dailywhile

अगर आपकी कुंडली में शनि मंगल के साथ या सूर्य के साथ बहुत कम डिग्री की दूरी पर हो तो भी शनि कहीं ना कहीं पीड़ित हो जाता है जिससे आपको बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

यदि आपकी कुंडली में शनि की यही स्थिति नवमांश में भी हो तो फिर यह शनि बहुत ही पीड़ित और कमजोर माना जाएगा जिसके आपको कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं इसलिए अगर ऐसी स्थिति में शनि हो तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए उपायों को आपको अवश्य करना चाहिए जिससे आपका जीवन सरल और समृद्ध बन सके।

शनि को प्रसन्न करने के उपाय

1. शनि को प्रसन्न करने का जो सबसे सरल और सामान्य उपाय है वह है कि अपने शरीर से आलस्य को दूर करना। दोस्तों मैंने आपको पर बताया कि अगर शनि खराब परिणाम दे रहे होते हैं तो व्यक्ति का जीवन आलस्य से भरा रहता है।

अगर आप शनि के अच्छे परिणामों को भोगना चाहते हैं तो फिर आपको अपने जीवन से आलस्य को त्यागना होगा साथ ही साथ आपको एक नियमित दिनचर्या अपनाना होगा जिससे आपका सभी कार्य सही ढंग से पूर्ण हो सके।

2. शनि आपकी एकाग्रता और स्थिरता को कम कर देता है इसलिए आपको ध्यान लगाने की आवश्यकता है जिससे आपका मन एकाग्र चित्त हो जाए और आप एक काम पर ज्यादा समय तक स्थिर रह सकें। इससे आपके कार्यक्षेत्र में भी बढ़ोतरी होगी।

3. शनि को प्रसन्न करने का सबसे सटीक और बेहतरीन उपाय है हनुमानजी की उपासना करना। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करके हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में शनि के बुरे परिणामों से छुटकारा मिल जाएगा।

4. अगर आप शनि को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कभी भी उन व्यक्तियों की निंदा या अपमान मत करिए जो आप के नीचे या आपके लिए काम करते हो। अपने घर के नौकरों का सदा सम्मान करिए जिससे शनिदेव आपके ऊपर प्रश्न रह सके।