आलमारी किस दिशा में रखनी चाहिए? (पूरी जानकारी)

क्या आपको पता है, आप अपनी अलमारी को जिस दिशा में रखते हैं वह आपके धन लाभ और धन को इकट्ठा करने में असर डालता है. तो आइए जानते हैं की अलमारी को कौन सी दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है और कौन सी दिशा में अशुभ.

आलमारी को किस दिशा में रखना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की अलमारी को हमें उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए या यूं कहें कि हमें अलमारी को घर के उत्तर दिशा में बने किसी कमरे में रखना चाहिए. इस दिशा की ओर आलमारी रखते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हमारी अलमारी का मुंह उत्तर दिशा की ओर ही हो.

दोस्तों यह हो गई अलमारी की दिशा के बारे में संक्षिप्त में जानकारी, अब आइए अलमारी के बारे में आपको पूरी जानकारी देता हूं.

आजकल के समय में हर एक के घर में गहने या धन रखने के लिए कोई ना कोई कीमती स्थान जरूर होता है. ज्यादातर लोग धन या कीमती सामान रखने के लिए तिजोरी या आलमारी का इस्तेमाल करते हैं.

दोस्तों कभी-कभी हम अपनी अज्ञानता की वजह से अलमारी को गलत दिशा में रख देते हैं जिससे हमारे घर में धन का आगमन तो होता है पर ठहरता नहीं है इसके कारण घर के मालिक हो आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

अगर हम तिजोरी की आलमारी को वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में रखें तो घर में धन की कमी कभी भी नहीं होती. घर का नाम और यश बढ़ता रहता है और माता लक्ष्मी की कृपा घर के सदस्यों पर निरंतर बनी रहती है.

तो चलिए जानते हैं की धन लाभ और घर में सुख शांति के लिए अलमारी या तिजोरी को घर के किस दिशा में रखना चाहिए.

आलमारी किस दिशा में रखनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा में अलमारी को रखना शुभ होता है और उत्तर दिशा में रखे अलमारी में हम अपने धन, गहने और कीमती सामान भी रख सकते हैं. क्योंकि इस दिशा के स्वामी कुबेर हैं जो कि धन के देवता हैं.

आलमारी किस दिशा में रखनी चाहिए
आलमारी किस दिशा में रखनी चाहिए

उत्तर दिशा मे रखे गए धन और गहनों में निरंतर वृद्धि होती है. इसीलिए हमें उत्तर दिशा में बने किसी कमरे में अपने घर के अलमारी या तिजोरी को रखना चाहिए. लेकिन इस दिशा में धन रखते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपकी अलमारी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर ही होना चाहिए. जिससे कुबेर देवता की दृष्टि आपके घर के अलमारी पर निरंतर पढ़ती रहे. अगर आप किसी कारणवश अपनी अलमारी का मुंह उत्तर दिशा की ओर नहीं कर सकते तो फिर उसका मुख पूर्व दिशा की ओर कर दें यह भी उत्तम फलदायक माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी या अलमारी को दक्षिण दिशा की ओर मुख करके कभी नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इस दिशा में तिजोरी या अलमारी का मुख होने से घर में धन कभी भी नहीं टिकता. वह रोग और उनकी दवाइयों में खर्च होने लगता है जिसका अर्थ है कि घर के सदस्य बीमार होने लगते हैं.

अलमारी को आप इन दिशाओं में भी रख सकते हैं

अपने घर के अलमारी को आप उत्तर दिशा के अलावा भी आप कई दिशाओं में रख सकते हैं तो आइए जानते हैं कोन कोन सी हैं वो दिशाएं.

  1. आप अपनी अलमारी को घर के दक्षिण दिशा में बने कमरों में भी रख सकते हैं बस यह ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में रखी अलमारी का मुंह कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चहिए क्योंकि दक्षिण दिशा में यमदेव का वास होता है. इस आलमारी का मुख उत्तर की दिशा की ओर ही रखें.
  1. आप अपने घर की अलमारी को पूर्व की दिशा में भी रख सकते हैं. पूर्व की दिशा में अलमारी को भी शुभ माना गया है क्योंकि यह दिशा सूर्य की दिशा है. इस दिशा को सर्वाधिक सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत कहा है.

पूर्व की दिशा में अलमारी होने से घर के स्वामी पर कम समस्याएं आती हैं और अगर समस्याएं आती भी है तो घर का मालिक उन समस्याओं को बड़ी आसानी से सुलझा लेता है.

दोस्तों पूर्व की दिशा में अलमारी को रखते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपने उस अलमारी का मुख दक्षिण की दिशा की ओर तो नहीं कर दिया. और अगर ऐसा है तो फिर आप उसे तुरंत बदल कर उत्तर की दिशा की ओर कर दें.

  1. आप अपने घर के अलमारी को नऋत्य कोण में भी रख सकते हैं क्योंकि इस दिशा में राहु ग्रह के साथ-साथ धन की देवी का भी वास होता है. इसी कारण इस दिशा में रखी अलमारी का धन स्थाई रहता है और धन में निरंतर वृद्धि बनी रहती है.

इस दिशा में अलमारी रखते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी अलमारी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही हो. हमें अलमारी को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुख करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि दक्षिण दिशा की ओर खुलने वाली अलमारियां हमेशा खाली ही रहती हैं. उसमें कभी भी धन इकट्ठा नहीं हो पाता है.

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें ईशान कोण में कभी भी अलमारी को नहीं रखना चाहिए क्योंकि ईशान कोण मैं वास्तु पुरुष का सिर होता है. और हमारे ईशान कोण में अलमारी रख देने से वास्तु पुरुष के सिर पर बोझ पड़ने लगता है. जो कि वास्तुशास्त्र में बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता.

ईशान कोण में अलमारी रखने से घर के स्वामी को मानसिक अशांति बनी रहती है. उनका दिमाग कभी भी एक जगह नहीं लग पाता. उनके दिमाग में बेवजह ही चिंताएं बनी रहती हैं.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें और अगर आपका कोई परिचित है जिसको यह आर्टिकल काम में आ सकता है तो इस तक इस आर्टिकल को अवश्य पहुंचाएं.

ये भी पढ़े :