घर में कौन सी फोटो लगानी चाहिए? (पूरी जानकारी)

घरों में तस्वीरों का बहुत महत्व होता है क्योंकि हम अपने घर की दीवार पर जो भी तस्वीर लगाते हैं हमारी नजर उन तस्वीरों पर जरूर पड़ जाती है. हम जब उन तस्वीरों को देखते हैं तो उनका असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है.

हम अपनी दीवार पर कैसी तस्वीर लगाते हैं उससे हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी तस्वीरें बताई गई हैं जिन्हें हमें अपने घर में लगाना चाहिए. उन तस्वीरों को घर में लगाने से अत्यंत शुभ प्रभाव पड़ता है.

घर में कौन सी फोटो लगानी चाहिए?

घर में उगते सूरज, दौड़ते हुए सात घोड़े, घर के सभी सदस्यों की, हंस की, लक्ष्मी की, राम दरबार की, गौतम बुद्ध की, सुगंधित फूलों की फोटो लगानी चाहिए. अब मैं आपको घर में कौन सी फोटो लगानी चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दूंगा.

घर में कौन सी फोटो लगानी चाहिए?

नीचे दी गई तस्वीरों को अपने घर की दीवार पर लगाने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और घर में लगाए जाने वाली तस्वीरों की संपूर्ण जानकारी लें.

1. उगते सूरज की तस्वीर

घर में उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाने के अनेक महत्व वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं.  सूरज की तस्वीर को पूर्व की दिशा में लगाने से घर में सकारात्मक उर्जा निरंतर आती रहती है क्यों की सूर्य को सकारात्मक ऊर्जा का कारक माना गया है.

उगते सूरज की तस्वीर
उगते सूरज की तस्वीर

उगते हुए सूर्य की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाने से परिवार के सदस्यों के आपसी रिश्ते सुधारने लगते हैं. परिवार के सदस्यों का यश, मान और सम्मान बढ़ता है. घर के मुखिया को कई प्रकार के लाभ होते हैं इसीलिए हमें घर के पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाना चाहिए.

2. दौड़ते हुए सात घोड़े

सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को दीवार पर लगाने से व्यापार में वृद्धि होती है. जो भी काम अटके रहते हैं वो पूरे हो जाते हैं. जीवन में इंसान बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल करता है.

दौड़ते हुए सात घोड़े
दौड़ते हुए सात घोड़े

सात दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर को अगर हम अपने ऑफिस में लगाते हैं तो ये भी बहुत अच्छा उन्नति के लिए बहुत अच्छा माना जाएगा क्योंकि घोड़ा बहुत ऊर्जावान होता है. इसलिए हमें दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर को अपने घर और ऑफिस में अवश्य लगाना चाहिए.

3. घर के सभी सदस्यों की तस्वीर

अपने घर में आपको एक ऐसी फोटो लगानी चाहिए जिसमें घर के सभी सदस्य हों. बस फोटो को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें की सभी सदस्य फोटो में मुस्कुराते हुए होने चाहिए.

घर के सभी सदस्यों की तस्वीर
घर के सभी सदस्यों की तस्वीर

मुस्कुराते हुए चेहरे की तस्वीर को बार बार देखने से हम पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है. हमारा चेहरा हर वक्त मुस्कुराता रहता है. इस फोटो से हमारे अंदर की नकारात्मकता समाप्त हो जाती है.

खुशहाल परिवार की फोटो को अपने घर की दीवार पर लगाकर आप अपने घर में बार बार होने वाली कलह को भी रोक सकते है. इस फोटो को घर पर लगाने से परिवार के सदस्यों के मध्य संबंध और गहरा हो जाता है. इस कारण हमें अपने घर की दीवार पर खुशहाल परिवार की फ़ोटो अवश्य लगानी चाहिए.

ये भी पढ़े : पति पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए?

4. अतिथि कक्ष में हंस की तस्वीर

अपने अतिथि कक्ष में आपको हंस की फोटो अवश्य लगानी चाहिए. हंस समृद्धि का प्रतीक है. जिन भी घरों में हंस की फोटो होती है उन घरों में कभी भी समृध्दि, यश की कमी नहीं होती है.

हंस की तस्वीर
हंस की तस्वीर

ऐसा अक्सर देखा जाता है की लोग हंस की फोटो को कहीं भी लगा देते हैं. दोस्तों आप लोगों को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. हंस की फोटो को अतिथि कक्ष में ही लगानी चाहिए.

5. कुबेर या लक्ष्मी की तस्वीर

आजकल के समय में हर कोई लक्ष्मी को अपने पास रखना चाहता है. अपने घर में बुलाना चाहता है. ये तभी संभव है जब आप लक्ष्मी और कुबेर की फोटो को अपने घर में सही दिशा में लगाएं.

अब जानते हैं की कोन सी दिशा को लक्ष्मी और कुबेर के लिए सही माना गया है. दोस्तों उत्तर दिशा को लक्ष्मी या कुबेर की दिशा मानी जाती है. और वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा से ही कुबेर और मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करते हैं. इसीलिए हमें इनकी फोटो को उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए.

6. बुद्ध और महावीर की फोटो

मानसिक शांति हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. घर के सदस्यों की मानसिक शांति को बढ़ाने के लिए हमें अपने घर में बुद्धा और महावीर की योग की मुद्रा में तस्वीर लगानी चाहिए.

बुद्ध की फोटो
बुद्ध की फोटो

योग एकमात्र ऐसा साधन है जो हमारी मानसिक शांति को बढ़ा सकता है. और जब हम योग करती हुई मुद्रा में बुद्ध की दीवार पर लगी तस्वीर को बार-बार देखेंगे तो हमारी मानसिक स्थिति को ठंडक मिलेगी.

7. राम दरबार की तस्वीर

राम दरबार की तस्वीर को घर में लगाना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार राम दरबार की तस्वीर परिवार के सदस्यों के मध्य स्नेह को बढ़ाती है और उनके बीच प्रेम बढ़ता है.

राम दरबार की तस्वीर लोगों को अपने घर के ड्राइंग रूम में लगाना चाहिए या फिर ऐसी किसी जगह पर लगाएं जहां पर परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होते हों.

8. माता यशोदा के साथ बाल कृष्ण की तस्वीर

माता यशोदा के साथ बाल कृष्ण की तस्वीर घर में लगाने से माता और पुत्र के बीच में स्नेह बढ़ता है. यह तस्वीर गर्भवती महिला के कमरे में भी लगाना शुभ माना गया है.

9. सुगंधित फूलों की तस्वीर

सुगंधित फूलों की तस्वीर को घर में किया पति पत्नी के कमरे में लगाने से उनके बीच संबंध गहरा होता जाता है. लोग इस तस्वीर को पति पत्नी के कमरे में लगाने को बहुत अच्छा नहीं मानते पर ये गलत धारणा है.

फूलों की तस्वीर
फूलों की तस्वीर

शयन कक्ष में सुगंधित फूल या फूलों की तस्वीर को रखने से नींद बहुत ही अच्छी आती है जिससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहता है.

10. माता अन्नपूर्णा की तस्वीर

माता अन्नपूर्णा की तस्वीर किचन में लगाने से घर में अन्न की कभी भी कमी नहीं होती. क्यों की माता अन्नपूर्णा को अन्न का दाता माना गया है. जब कोई भी व्यक्ति अपने घर में माता अन्नपूर्णा की फोटो लगाकर उनकी पूजा करता है या उनका ध्यान करता है तो माता उस व्यक्ति पर बहुत प्रसन्न होती हैं और उनके घर कभी भी अन्न की कमी नहीं होती.

11. राधा कृष्ण की तस्वीर

राधा कृष्ण की तस्वीर को घर में लगाने से पति पत्नी के बीच निरंतर स्नेह बढ़ता है. दोनो के रिश्तों में मिठास आ जाती है क्यों की राधा कृष्ण को सच्चे प्रेम का सूचक माना गया है.

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें.

ये भी पढ़े :