टीवी किस दिशा में लगाना चाहिए? (पूरी जानकारी)

आजकल के समय में टीवी लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है. लोग दिन के 2 से 3 घंटे टीवी देख कर ही बिताते हैं. क्योंकि टीवी में वो सारे चैनल आते हैं जो हमें अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. तो आइए जानते हैं टीवी किस दिशा में होनी चाहिए.

टीवी किस दिशा में लगाना चाहिए?

घर में टीवी को सही दिशा में लगाना बहुत महत्वपूर्ण होता है. वास्तु के अनुसार टीवी को घर के आग्नेय कोण या दक्षिण पूर्व के कोने में लगाना चाहिए.

यह दिशा सबसे उत्तम मानी गई है क्योंकि टीवी अग्नि तत्व है और अग्नि तत्व की चीजों को हमें अग्नि तत्व के स्थान पर ही रखना चाहिए.

टीवी किस दिशा में लगाना चाहिए
टीवी किस दिशा में लगाना चाहिए

अगर किसी कारण वश आप टीवी को दक्षिण पश्चिम की दिशा में नहीं लगा सकते तो इसे आप दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या दक्षिण पश्चिम के कोने में भी लगा सकते हैं.

बस इसे इन दिशाओं में लगाते समय यह ध्यान रखें की टीवी को दक्षिण की दीवार पर कभी न लगाएं.

अगर आप दक्षिण की दिशा में टीवी लगाते हैं तो फिर आप टीवी देखने के लिए उसी दिशा की ओर मुख करके बैठेंगे. दोस्तों मैं आपको बता दूं कि दक्षिण की दिशा यम की दिशा होती है.

तो फिर अगर आप दक्षिण की दिशा की ओर मुख करके टीवी देखेंगे तो आपका मन टीवी में चल रहे  चैनल पर नहीं रहेगा. वह लगातार अनायास की चीजों में विचलित होता रहेगा.

आप टीवी को अपने घर की उन दिशाओं में लगाएं जो ऊपर दी गई हैं. पर उसे दक्षिण की दीवार पे ना लगाकर उत्तर या पूर्व की दीवार पर लगाएं. अगर किसी कारण वश ये संभव ना हो तो आप पश्चिम की दीवर पर टीवी लगाएं.

दोस्तों जिस दिशा में हम टीवी को लगाते हैं वह दिशा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि हम उसी दिशा की ओर मुख करके टीवी देखते रहते हैं. इसलिए घर में टीवी की दिशा सही होनी चाहिए नहीं तो इसके बहुत बुरे परिणाम आपको मिल सकते हैं.

टीवी लगाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

दोस्तों टीवी लगाते समय हमें कुछ बातों का हर हाल में ध्यान रखना चाहिए.

  1. टीवी को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि ये दिशा सकारात्मक ऊर्जा की दिशा है. हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा इन्ही दिशाओं से आती है. अगर हमारी टीवी इन्ही दिशाओं में होगी तो हमें सकारात्मक ऊर्जा पर्याप्त मात्रा में मिल पाएगी. जो की हमारे जीवन के लिया अत्यंत लाभदाई होगा.
  1. टीवी को कभी भी मुख्य द्वार के सामने ना लगाएं. ऐसा माना जाता है कि मुख्य द्वार के सामने टीवी लगाने से जो भी सकारात्मक ऊर्जा मुख्य द्वार से प्रवेश करती है टीवी में लगे कांच से टकराकर वापस लौट जाती है. इसलिए हमें कभी भी टीवी को मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए.

अगर किसी कारण वश आपको अपने टीवी को मुख्य द्वार के सामने लगाना पड़ता है तो आप टीवी देखने के बाद उस पर कोई मोटा कपड़ा ढक दें जिससे जो उर्जा आए वह कांच से टकराकर वापस ना जा पाए.

  1. दोस्तों कभी भी टीवी को घर के उत्तर, पूर्व या ईशान कोण में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि टीवी को अग्नि तत्व का माना जाता है और ईशान कोण या उत्तर या पूर्व दिशा जल तत्व की दिशाएं मानी जाती है.

दोस्तों अग्नि और जल का संबंध बिल्कुल ही खराब रहता है. इसलिए हमें कभी भी जल तत्व की दिशा में अग्नि तत्व की चीजें नहीं रखनी चाहिए.

अगर आप इन दिशाओं में अपने घर का टीवी रखते हैं तो यह आपके परिवार के सदस्यों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाएगा. ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्यों की तबीयत काफी खराब रह सकती है. उनकी मानसिक स्थिति में कभी भी संतुलन बरकरार नहीं रहेगा.

  1. टीवी को कभी भी बिस्तर के सामने ऐसे ना लगाएं कि सोते समय आपके शरीर के किसी भी अंग का प्रतिबिंब टीवी के स्क्रीन पर बने. ऐसा माना जाता है कि आपके जिस किसी अंग का प्रतिबिंब टीवी के स्क्रीन पर बनेगा आपके उस अंग में दर्द हो सकता है.

दोस्तों घर में टीवी लगाते समय उपर दी गई बातों का ध्यान अवश्य रखें. अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं.

ये भी पढ़े :