शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार (9 Tips)

ज्योतिष शास्त्र में मांगलिक दोष के कई दुष्प्रभाव बताए गए हैं लेकिन एक मांगलिक लड़का या लड़की दूसरे मांगलिक लड़के या लड़की से विवाह करता है तो मांगलिक दोष के दुष्प्रभाव न्यून हो जाते हैं।

अगर आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है और आपकी शादी ऐसे व्यक्ति से हुई जिसकी कुंडली में भी मांगलिक दोष है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आप का विवाह ऐसे व्यक्ति के साथ हुआ जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष नहीं है तो यह आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कुछ ऐसे उपचार बताऊंगा जिनको आप अपने शादी के बाद करके भी मांगलिक दोष से छुटकारा पा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

कैसे होता है कुंडली में मांगलिक दोष

आपकी कुंडली में जब भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में हो तो आप मांगलिक कहलाते हैं। वस्तुतः 40% से 45% लोग मांगलिक होते हैं।

अगर आप मांगलिक हैं और आपका विवाह एक गैर मांगलिक से होता है तो आपके दांपत्य जीवन में खटास रह सकती है या संतानोत्पत्ति में समस्याएं प्रकट हो सकती हैं। अगर दूसरे ग्रह साथ ना दे तो तलाक तक की नौबत आ सकती है।

शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार

अनजाने में अगर आप का विवाह एक गैर मांगलिक से हो गया है या शादी के दौरान कुंडली मिलान नहीं हुआ पर बाद में पता चला कि आपका जीवन साथी मांगलिक है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए उपाय करने चाहिए।

शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार
शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार

1. मंगलवार के दिन आपको हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करना चाहिए। अगर आप चाहें तो आप प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार पाठ कर सकते हैं।

अगर आपके दांपत्य जीवन में ज्यादा समस्याएं आ रही हैं तो आपको सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में सुधार अवश्य होगा।

2. मांगलिक व्यक्ति को प्रत्येक दिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।

3. शादी के बाद मांगलिक व्यक्ति को लाल मूंगा, सोने या तांबे की बनी अंगूठी में धारण करना चाहिए।

4. प्रत्येक मंगलवार को आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके दर्शन करने चाहिए और भोग के रूप में एक नारियल चढ़ाना चाहिए।

5. प्रतिदिन आपको भगवान गणेश को मिठाई या गुड़ का भोग लगाना चाहिए और लाल फूल चढ़ाना चाहिए।

6. आप कुछ विशेष पूजन जैसे मंगल कवच या मंगल उपासना कर सकते हैं।

7. अगर आप अपने दांपत्य जीवन में रोज-रोज की नोकझोंक से परेशान हैं तो आपको मंगलवार के दिन लाल वस्त्र उदारता पूर्वक दान करना चाहिए। आप कुछ ऐसी मिठाईयां भी दान कर सकते हैं जिसमें लाल रंग की क्रीम लगी हो।

8. अगर आपका स्वास्थ्य सही है और आप निरोग हैं तो आपको अपनी इच्छा के अनुसार साल में किसी भी मंगलवार को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए।

9. आप अपने घर के बाहर चिड़ियों के लिए दाने डाल सकते हैं। अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन आपको छोटे जानवरों और चिड़ियों को मिठाईयां खिलानी चाहिए।

FAQ

मांगलिक दोष कितने साल तक रहता है?

मांगलिक दोष का प्रभाव 28 वर्ष तक रहता है और उसके बाद धीरे-धीरे न्यून हो जाता है।

मांगलिक दोष हटाने के लिए क्या करना चाहिए?

मांगलिक दोष को हटाने के लिए हमें हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए। प्रत्येक मंगलवार के दिन लाल वस्त्र पहने चाहिए और हनुमान मंदिर में जाकर सिंदूर चढ़ाना चाहिए।

मांगलिक दोष क्यों होता है?

कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल होने से मांगलिक दोष होता है।

क्या मांगलिक की शादी गैर मांगलिक से हो सकती है?

अगर आप मांगलिक हैं और आपकी कुंडली में मंगल के साथ शनि, गुरु, राहु या केतु जैसे ग्रह उपस्थित हैं तो आपका विवाह गैर मांगलिक के साथ हो सकता है।


कुंडली में मंगल दोष होने से क्या होता है?

कुंडली में मंगल दोष होने से दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं लेकिन अगर कुंडली मिलान करके विवाह किया जाए तो यह समस्याएं नहीं आती।