पूजा करने वाले का मुख किस दिशा में होना चाहिए? (पूरी जानकारी)

हमारे जीवन में पूजा पाठ करना बहुत बड़ा महत्व रखता है. जिस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन के नित्य क्रियाओं को करना नहीं भूलते उसी प्रकार हम रोज पूजा करना भी नहीं भूलते.

अक्सर लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि हमें पूजा करते वक्त अपना मुख किस दिशा में रखना चाहिए. हम जब भी पूजा करते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारा मुख सही दिशा में हो.

पूजा करने वाले का मुख किस दिशा में होना चाहिए
पूजा करने वाले का मुख किस दिशा में होना चाहिए

पूजा करते वक्त मुख सही दिशा में ना होने से पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता. अगर आप कोई भी चीज सही तरीके से करते हैं तभी आप उस का संपूर्ण लाभ उठा पाते हैं.

आज हम आपको पूजा करने वाले का मुख किस दिशा में होना चाहिए? इस बारे में इस आर्टिकल में बताएंगे. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

पूजा करने वाले का मुख किस दिशा में होना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा करते वक्त हमारे लिए दो दिशाएं उपयुक्त बताई गई हैं जिन दिशा में मुंह करके पूजा कर सकते हैं.

जिसमें से पहली दिशा है पूर्व दिशा और दूसरी दिशा है उत्तर दिशा.

1. पूर्व दिशा

पूजा पाठ करने के लिए सबसे शुभ दिशा पूर्व दिशा मानी गई है.
पूजा करने वाले भक्त का मुख जब पूर्व दिशा में रहेगा तो उससे भक्तों को सही मात्रा में सकारात्मक ऊर्जा मिल पाएगी क्योंकि पूर्व दिशा को सूर्य की दिशा माना जाता है.

सूर्य देवता आत्मविश्वास के भी कारक होते हैं. जब हम अपना  मुख पूर्व की ओर करके भगवान को याद करते हैं तो हमारे अंदर सूर्य देवता के आशीर्वाद से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

पूर्व दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से सूर्य से आने वाली सभी सकारात्मक ऊर्जा हम तक पहुंचती है. और हम उसका भरपूर मात्रा में इस्तेमाल कर पाते हैं.

सभी दिशाओं में से पूर्व दिशा को सबसे सर्वश्रेष्ठ दिशा बताया गया है इसलिए इस दिशा में मुंह करके पूजा करने से हमें इतनी शक्ति मिलती है की चाहे हमारे सामने कितनी भी खराब परिस्थिति हो हम उस परिस्थिति से बाहर निकल आते हैं.

2. उत्तर दिशा

भक्तों को पूजा पाठ करने के लिए उत्तर दिशा भी अच्छी फलदायक बताई गई है. उत्तर दिशा मां लक्ष्मी और कुबेर की दिशा है.

उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से लक्ष्मी और कुबेर की कृपा भक्तों पर बरसती है इसलिए घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती. हर प्रकार के सुखों का घर में वास रहता है.

उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से हमारा चित्त एकाग्र  रहता है. और यह हम सब जानते हैं कि मन की एकाग्रता हमारी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है.

पूजा करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  1. पूजा करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हमारा मुंह पूर्व दिशा की ओर ही हो. अगर आप किसी देवालय या मंदिर में जाते हैं और वहां पर आपका पूर्व दिशा की ओर मुख करके पूजा करना संभव नहीं हो रहा है तो फिर आपको उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा करनी चाहिए.
  2. अपनी पूजा, प्रार्थना शुरू करने से पहले जिस भी देवता की आप पूजा कर रहे हैं उनके सामने घी का या तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए.
  3. पूजा करते समय अपने वस्त्रों का भी बहुत ध्यान रखना चाहिए. कभी भी बिना धुले कपड़े पहन कर पूजा ना करें. और अक्सर हल्के पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करने बैठें.
  4. कभी भी पूजा बिना आसन के नहीं करनी चाहिए. पूजा करने से पहले हमें जमीन पर एक आसन बिछाना चाहिए और उसी पर बैठकर पूजा करनी चाहिए.

पूजा समाप्ति के बाद हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हम उस आसन को उठाकर उसके नीचे की जमीन को थोड़े पानी से स्पर्श करें.

  1. हमें भगवान की मूर्ति के ऊपर कभी भी फूल को उल्टा नहीं चढ़ाना चाहिए. फूल जिस प्रकार खिलता है उसी प्रकार हमें उसे भगवान की मूर्ति के ऊपर चढ़ाना चाहिए.

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें.