किचन का दरवाजा और चूल्हा किस दिशा में होना चाहिए (पूरी जानकारी)

किचन घर का एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए किचन और किचन के दरवाजे का सही दिशा में होना अत्यंत आवश्यक हो जाता है. किचन के लिए सबसे उपयुक्त दिशा है, आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व की दिशा, यह अग्नि तत्व की दिशा है.

इस दिशा में अग्नि देव का वास रहता है इसलिए इस दिशा में अग्नि तत्व से जुड़े कार्य बहुत फलदाई होते हैं. अब बात करते हैं, किचन के दरवाजे के बारे में.

किचन का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए?

लोगों के मन में यह दुविधा रहती है कि आखिर किचेन का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए. तो आज मैं आपको बता दूं कि किचन का दरवाजा उत्तर या पूर्व दिशा में श्रेष्ठ माना गया है.

किचन का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए
किचन का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए

अगर आप घर के बाहरी दीवारों के कलर को लेकर कंफ्यूज है तो हमारी लिंक पर जाकर आप घर की बाहरी दीवारों के रंग चुन सकते हैं।

उत्तर और पूर्व दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का भंडार माना गया है. इसीलिए अगर किचन या रसोईघर का दरवाजा दी गई दिशाओं में होगा तो खाने में सकारात्मकता फैलेगी. और उस भोजन को ग्रहण करने वाले के मन में हमेशा सकारात्मक विचार ही आएंगे.

ये भी पढ़े : किचन किस दिशा में होना चाहिए?

किचन में चूल्हा किस दिशा में होना चाहिए?

किचन के सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से चूल्हा, ओवन, हीटर या इंडक्शन है जोकि आजकल हर आम इंसान के घर में रहता है. पर लोगों को इन सभी चीजों को किस दिशा में रखना चाहिए इसकी सही जानकारी नहीं होती और लोग इन्हें गलत दिशा में रखकर अपने घर और परिवार का बहुत बड़ा नुकसान कर लेते हैं.

किचन में चूल्हा किस दिशा में होना चाहिए
किचन में चूल्हा किस दिशा में होना चाहिए

किचन में जितनी भी अग्नि से जुड़ी वस्तुएं हैं उन सभी चीजों को आग्नेय कोण में रखने की प्राथमिकता दें. और अगर ऐसा संभव ना हो तो फिर हमें उन वस्तुओं को पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

ऐसा करने से भोजन पकाने वाले का मुख पूर्व दिशा की ओर ही होगा इससे भोजन की महत्वता दोगुनी हो जाएगी. वास्तु शास्त्र में अग्नि से जुड़ी वस्तुओं को आग्नेय कोण में रखने के अनेक महत्व बताए गए हैं जैसे घर में सकारात्मकता फैलती है और भोजन पकाने वाले और खाने वाले दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

घर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. पर ऐसा ना करने से इसके विपरीत परिणाम मिलते हैं.

हमें अपने घर के किचन में फ्रिज को हमेशा पश्चिम की दिशा में ही रखना चाहिए. क्योंकि राहु से संबंधित वस्तुओं को रखने की वास्तु शास्त्र में पश्चिम दिशा सबसे सही दिशा बताई गई है.

किचन में कौन-कौन से रंगों का उपयोग करना चाहिए अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप हमारे लिंक पर जाकर इसका जवाब पा सकते हैं

किचन के दरवाजे से जुड़े प्रश्न

प्र.1 किचन का दरवाजा कैसा होना चाहिए?

जब कभी भी लोग किचन में दरवाजा लगवाने के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर हमारे किचन का दरवाजा कैसा होना चाहिए. दोस्तों मैं आपको बता दूं किचन का दरवाजा कभी भी लोहे का नहीं होना चाहिए.

हमेशा हमें प्रयास करना चाहिए कि हमारे किचन का दरवाजा लकड़ी का ही हो. और फिर हल्के हरे रंग को लकड़ी का सूचक माना गया है इसलिए आप दरवाजे के पेंट के लिए हल्के हरे रंग का  इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्र.2 रसोई घर का दरवाजा किस तरफ होना चाहिए?

दोस्तों रसोई घर का दरवाज़ा उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना अत्यंत शुभ माना गया है. इन दिशाओं में अपने किचेन का दरवाज़ा रखने से घर में सुख समृद्धि रहती है. सकारात्मक ऊर्जा घर के सदस्यों के मस्तिष्क में निवास करती है.

प्र.3 क्यों लगाना चाहिए लकड़ी का दरवाजा?

दोस्तों किचन वह स्थान है जहां हम गैस या स्टोव जलाकर अपना खाना पकाते हैं. गैस या स्टोव अग्नि तत्व को दर्शाती हैं. और लकड़ी अग्नि को बढ़ावा देती है. इसीलिए हमें लकड़ी को किचेन के दरवाज़े में लगाना चाहिए.

प्र.4 खाना किस दिशा में बनाना चाहिए?

खाना बनाने की सबसे श्रेष्ठ दिशा है आग्नेय कोण. यह दिशा अग्नि तत्व की दिशा है और इस दिशा को शुक्र की दशा भी कहते हैं. शुक्र स्वयं स्वादिष्ट भोजन का कारक है इसीलिए अगर भोजन आग्नेय कोण में बनाया जाए तो भोजन स्वादिष्ट भी होता है और अत्यंत शुभ फल दाई भी होता है.

प्र.5 रसोई घर का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए?

दोस्तों रसोई घर में दरवाजा के होने के अत्यंत महत्व बताए गए हैं. लेकिन लोग अक्सर इस चिंता में रहते हैं, क्या कि रसोई घर का दरवाजा किस दिशा में लगाना चाहिए.

दोस्तों मैं आज आपको बता दूं कि रसोई घर का दरवाजा उत्तर या पूर्व दिशा में सबसे शुभ माना गया है. आप सबसे पहले उत्तर दिशा को प्राथमिकता दें. अगर आप अपने दरवाजे को उत्तर की दिशा में नहीं लगा सकते तब आप इसको पूर्व की दिशा में लगाएं.