खाना किस दिशा में बनाना चाहिए? (पूरी जानकारी)

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में दिशाओं का बहुत महत्व होता है. हमें कौन सी दिशा में कौन सा काम करना चाहिए इसके लिए वास्तु शास्त्र में सही दिशाएं बताई गई हैं.

हम कैसा खाना खाते हैं उसी पर हमारा स्वास्थ्य निर्भर करता है. अगर हमारा भोजन सही दिशा में नहीं बनता तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अनिष्टकरी भोजन हो जाता है.

हमें अक्सर यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो व्यक्ति खाना पका रहा हो उसका मुख भी सही दिशा में होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके कई दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हमें खाना किस दिशा में बनाना चाहिए और खाना बनाते समय खाना पकाने वाले का मुख किस दिशा में होना चाहिए. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

खाना किस दिशा में बनाना चाहिए?

हम जो खाना खाते हैं वह आग से पकता है. ऐसा माना जाता है कि अग्नि अपनी उर्जा को हमारे भोजन में डाल देती है इसलिए हमें खाना उसी दिशा में बनाना चाहिए जहां अग्नि सबसे अधिक मात्रा में उपलब्ध हो.

खाना किस दिशा में बनाना चाहिए
खाना किस दिशा में बनाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व और दक्षिण के मध्य बनने वाला कोण खाना बनाने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ होता है जिसे आग्नेय कोण कहते हैं.

आग्नेय कोण का स्वामित्व अग्निदेव करते हैं इस कारण आग्नेय कोण में अग्नि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होती है इसलिए हमें खाना आग्नेय कोण में ही बनाना चाहिए.

आग्नेय कोण में खाना पकाने से हमारे भोजन में पर्याप्त मात्रा में सकारात्मक ऊर्जा आ जाती है जो हमारे शरीर और मानसिक बल को बढ़ाती है.

अगर यही भोजन हम किसी दूसरी दिशा में पकाते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा की मात्रा भोजन में कम हो जाती है जिससे हमें संपूर्ण तरीके से भोजन का अंश प्राप्त नहीं होता.

ये भी पढ़े : पति पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए?

खाना किस दिशा में मुख करके बनाएं?

हम कौन सी दिशा में मुंह करके अपना खाना पकाते हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. सही दिशा में मुंह करके अपना खाना पकाने से कई लाभ होते हैं.

वास्तु शास्त्र में खाना बनाने वाले का मुख पूर्व दिशा की ओर होना सबसे शुभ माना जाता है क्योंकि पूर्व दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का कारक माना जाता है.

अगर किसी कारणवश आप पूर्व दिशा की ओर मुख नहीं कर सकते तो आप उत्तर दिशा की ओर अपना मुंह करके खाना बना सकते हैं. उत्तर दिशा भी खाना बनाने के लिए अच्छी मानी जाती है.

सही दिशा में खाना बनाने के फायदे

  1. अगर घर का भोजन सही दिशा में बनता है तो उसे ग्रहण करने वाले लोगों का आत्मविश्वास कभी भी कम नहीं होता. वो कभी भी हार नहीं मानते और उनके अंदर की झिझक खत्म हो जाती है.
  2. सही दिशा में भोजन बनाने से घर की औरतों का स्वास्थ ठीक रहता है. वे मानसिक तौर पर शांत रहती हैं और खुश रहती हैं.
  3. सही दिशा में भोजन पकाने से घर में धन दौलत की वृद्धि होती है. घर परिवार के सदस्यों की समस्याएं खत्म होने लगती हैं. घर में भोजन की कभी कमी नहीं रहती और सभी जन खाने का अच्छे से स्वाद उठा पाते हैं.

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें. अगर आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके किसी परिचित के काम आ सकती है तो उस व्यक्ति तक इस आर्टिकल को जरूर पहुंचाएं.

ये भी पढ़े :