घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए? (पूरी जानकारी)

हम सबके घर में दीवार घड़ी होती है पर क्या हम उसको सही दिशा में और सही तरीके से लगाते हैं. दोस्तों घड़ी का सही दिशा में होने से बहुत हद तक समय हमारी इच्छाओं के अनुकूल हो जाता है और इससे हमें हमारे जीवन में बहुत सहायता मिलती है.

घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र में चार दिशाएं होती हैं पर घर पर दीवार घड़ी लगाने के लिए जो दिशा सबसे उत्तम बताई गई है वह है उत्तर या पूर्व दिशा.

घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए
घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए

अगर आप किसी कारणवश दी गई दिशाओं में अपनी घड़ी को नहीं लगा सकते तो फिर आप पश्चिम दिशा की ओर अपनी घड़ी को लगाएं. दोस्तों कभी भी जीवन में दीवार घड़ी को दक्षिण की दिशा में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा यम की होती है.

दीवार घड़ी लगाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए ये तो हमने जान लिया अब जानते हैं की घर में दीवार घड़ी लगाते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  1. दक्षिण की दिशा में कभी भी दीवार घड़ी को ना लगाएं. ऐसा करने से घर परिवार के सदस्यों की आयु घटने लगती है. उनके जीवन की वृद्धि रुक जाती है. वे जिस काम को भी करते हैं उसमें असफलता ही हाथ लगती है.
  2. दीवार पर लगी घड़ी अगर चलना बंद कर दे या उसकी बैटरी खत्म हो जाए तो उसे तुरंत दीवार पर से उतार देना चाहिए या उसकी बैटरी को बदल देना चाहिए. ऐसा ना करने से आप का समय आपके विपरीत हो जाएगा. और वह आप की वृद्धि में बाधा उत्पन्न करेगा.
  3. घर के मुख्य द्वार या किसी भी द्वार के ऊपर कभी भी घड़ी को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर परिवार के सदस्यों के मध्य तनाव की वृद्धि होती है और बात बात पर झगड़ा होने लगता है.
  4. टूटे कांच की घड़ी से कभी भी समय नहीं देखना चाहिए. तो आपके घर की कोई घड़ी का कांच टूट जाता है तो उसे तुरंत ही इस्तेमाल में लेना बंद करदें या उसे घर के बाहर फेंक दें.
  5. घर की घड़ी हमेशा सही समय पर होनी चाहिए. ऐसा देखा जाता है कि कुछ समस्याओं के कारण घड़ी अपने आप कुछ समय पीछे हो जाती है. ऐसा होने पर आप उसे तुरंत सही समय पर कर दें. नहीं तो यह घड़ी आपके घर की उन्नति की रफ्तार को धीमा कर देगी.
  6. घर पर गोल या अंडाकार घड़ी का इस्तेमाल करना बहुत शुभ माना जाता है. यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इसलिए घर के लिए घड़ी खरीदते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम गोल या अंडाकार घड़ी ही खरीदें.

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी यह हमें कमेंट करके बताना ना भूलें. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़े :