दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए या नहीं? (पूरी जानकारी)

वास्तु शास्त्र का हमारी जिंदगी को आसान बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान है. हमें अपने दैनिक जीवन के लिए किस चीज को कौन सी दिशा में रखना चाहिए इसकी पूरी जानकारी वास्तु शास्त्र हमें देता है.

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से क्या होता है. आज मैं वैज्ञानिक और वास्तु ज्ञानी दोनों के मत आपको बताऊंगा. और दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से क्या लाभ होते हैं.

दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए या नहीं

मुख्यतः चार दिशाएं होती हैं. जिनमें से हमें चुनना होता है कि हम कौन सी दिशा की ओर सिर करके सोएं. दोस्तों मैं आपको बता दूं कि दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है. और जब आप दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएंगे तो आपका पैर उत्तर दिशा की ओर होगा.

दक्षिण दिशा में सिर करके सोना
दक्षिण दिशा में सिर करके सोना

वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना अच्छा माना जाता है. इस दिशा में सिर करके सोने से स्वास्थ संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और काफी गहरी नींद आती है.

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने का वैज्ञानिक जो मत है वह यह है कि जब हम इस दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो हमारे शरीर में ग्रेविटी यानी गुरुत्वाकर्षण बल के बैलेंस बने रहने के कारण खून का संचार बहुत अच्छे तरीके से होता है.

वैज्ञानिकों की दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने का दूसरा मत यह है की एक समान दो पोल पॉजिटिव(+) – पॉजिटिव(+) या नेगेटिव(-) – नेगेटिव(-) को जब एक दूसरे के पास ले जाया जाता है तो वो अपने आप ही एक दूसरे से दूर भागते हैं. वही जब पॉजिटिव(+) और एक नेगेटिव(-) पोल आस पास होते हैं तो दोनों एक दूसरे से चिपक जाते हैं.

उसी प्रकार हमारे शरीर में भी सिर और पैर दो अलग-अलग पोल होते हैं. जब हम दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो हमारे शरीर में बहुत बढ़िया इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फोर्स या विद्युत चुम्बकीय बल काम करता है. जो कि हमारे शरीर के खून के संचार और स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.

सोते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  1. जब कभी भी आप सोने जाएं तो यह अवश्य ध्यान रखें कि हमारे पैर गीले ना हों. वास्तु शास्त्र के अनुसार पैरों को गीला करके बिस्तर पर जाना और लेट जाना बिलकुल भी  शुभ नहीं माना जाता है. यह धन हानि का सबसे बड़ा कारण होता है.
  2. उत्तर की दिशा की ओर सिर करके कभी भी नहीं सोना चाहिए. उत्तर की दिशा पढ़ाई लिखाई के लिए, अभ्यास करने के लिए अत्यंत श्रेष्ठ मानी जाती है लेकिन सोने के लिए उत्तर की दिशा को बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता.

आप ऐसा समझ सकते हैं की उत्तर की दिशा को मृत्यु की दिशा माना गया है. जब कोई भी व्यक्ति मृत हो जाता है तो उसके सिर को सबसे पहले उत्तर की दिशा की ओर करके लिटाया जाता है.

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें. अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके किसी अपने के काम आ सकती है तो आप उस व्यक्ति तक इस जानकारी को जरूर पहुंचाएं.